चंबा: चंबा:जिला चंबा में दुकानदारों ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में मिलने वाली ढील का समय बदलने की मांग की है. दुकानदारों ने प्रशासन मांग की है कि दुकानों को खोलने का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक होना चाहिए. इससे छोटे दुकानदारों की भी आमदनी बढ़ेगी साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
दुकानदार साबर ने बताया कि कर्फ्यू ढील के तहत दिए गए समय में छोटे दुकानदारों की बिक्री पर असर पड़ रहा है. वहीं, सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को खरीदारी करने का समय नहीं मिलता है. ऐसे में लोगों की सहूलियत को देखते हुए कर्फ्यू ढील का समय सुबह 8 बजे से लेकर 6 बजे तक किया जाए.
दुकानदार अनु कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील में दिया गया समय लोगों को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में दूध, दही, अंडा और ब्रेड बेचने वाले दुकानदारों को घाटा उठाना पड़ रहा है. ऐसे में कर्फ्यू ढील का समय बदला जाना चाहिए, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.
जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू ढील में दी गई छूट अब लोगों को रास नहीं आ रही है. कर्फ्यू ढील का दिया समय लोगों और छोटे दुकानदारों के लिए किफायती नहीं रहा है. ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन से कर्फ्यू ढील के लिए दिए गए समय में बदलाव करने की मांग उठाई है. दुकानदारों का मानना है कि कर्फ्यू ढील का समय लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर तय किया जाना चाहिए था. ऐसे में छोटे दुकानदारों को घाटा ही उठाना पड़ रहा है.