चंबा:भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत मैहला विकास खंड के मुख्य बाजार में एक चिकन शॉप में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखा सामान व नकदी जल कर राख हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. शुरूआती तौर पर आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार मैहला बाजार में स्थित एक चिकन शॉप में अचानक आग लग गई. घटना का पता चलते ही आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. लिहाजा, लोगों की मुस्तैदी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. दुकान के भीतर गैस सिलेंडर और भट्ठी रखी हुई थी, जिसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था. यह दुकान दीपक कुमार निवासी मैहला की बताई जा रही है. इस दुकान से ही दीपक परिवार का पालन पोषण कर रहा था. वहीं, शुरूआती तौर पर आग से करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.