हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैहला में दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला - fire incident in chamba

मैहला बाजार में स्थित एक चिकन शॉप में अचानक आग लग गई. घटना का पता चलते ही आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. व

fire incident in mehalla
मैहला में दुकान में लगी आग

By

Published : Jun 20, 2020, 6:55 PM IST

चंबा:भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत मैहला विकास खंड के मुख्य बाजार में एक चिकन शॉप में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखा सामान व नकदी जल कर राख हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. शुरूआती तौर पर आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है.

जानकारी के अनुसार मैहला बाजार में स्थित एक चिकन शॉप में अचानक आग लग गई. घटना का पता चलते ही आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. लिहाजा, लोगों की मुस्तैदी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. दुकान के भीतर गैस सिलेंडर और भट्ठी रखी हुई थी, जिसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था. यह दुकान दीपक कुमार निवासी मैहला की बताई जा रही है. इस दुकान से ही दीपक परिवार का पालन पोषण कर रहा था. वहीं, शुरूआती तौर पर आग से करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.

वीडियो

उधर, नायब तहसीलदार धरबाला हंसराज रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. बहरहाल,आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के बाद प्रभावित व्यक्ति को आपदा राहत नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीमेंट प्लांट को लेकर फिर मिला आश्वासन, मंत्री विक्रम सिंह बोले सरकार कर रही है प्रयास

ये भी पढ़ें:चंबा में उद्योग मंत्री का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details