चंबा: पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आए शिवभक्तों ने भरमौर स्थित हेलीपैड पर अपने तंबू गाड़ दिए हैं. जिसके चलते रविवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं. हालांकि बीते रोज खराब मौसम के चलते यहां पर नियमित रूप से उड़ानें नहीं हो सकी. देर शाम को भद्रवाह से यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहरहाल अब सोमवार को भी यहां पर हवाई उड़ानें नहीं हो पाएंगी.
बता दें कि भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले यात्रियों का सदियों से भरमौर स्थित हेलीपैड पर ठहराव रहा है. कहा जाता है कि रियासतकाल में ही चंबा के राजा ने भद्रवाह से आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए यह जगह दी थी. हालांकि पूर्व में इन यात्रियों के यहां डेरा जमाने को लेकर खूब बवाल भी हुआ है. बावजूद इसके भद्रवाही यात्रा के दौरान ठहरने के लिए हेलीपैड पर अपना हक जताते हुए डेरा जमा देते हैं. वहीं, प्रशासन भी इस मामले पर चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझता है. जानकारी के अनुसार यात्रा के राधाअष्टमी पर डल झील पर होने वाले शाही स्नान के लिए भद्रवाह से यात्रियों के आने का क्रम शुरू हो गया है.
रविवार सुबह तक सैकड़ों की तादाद में यात्री भरमौर पहुंचे हैं और यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. भरमाणी माता मंदिर में दर्शनों के बाद सोमवार को यात्री चैरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर की चैखट पर सपहुंच शिव चेलों से यात्रा पर जाने की अनुमति लेंगे और शाम तक भरमौर से डल झील की ओर निकल जाएंगे.