हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर स्थित हेलीपैड पर भद्रवाहियों ने जमाया डेरा, सोमवार को भी नहीं हो पाएंगी उड़ानें

बता दें कि भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले यात्रियों का सदियों से भरमौर स्थित हेलीपैड पर ठहराव रहा है. कहा जाता है कि रियासतकाल में ही चंबा के राजा ने भद्रवाह से आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए यह जगह दी थी.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर भद्रवाहियों ने जमाया डेरा

By

Published : Sep 1, 2019, 5:18 PM IST

चंबा: पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आए शिवभक्तों ने भरमौर स्थित हेलीपैड पर अपने तंबू गाड़ दिए हैं. जिसके चलते रविवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं. हालांकि बीते रोज खराब मौसम के चलते यहां पर नियमित रूप से उड़ानें नहीं हो सकी. देर शाम को भद्रवाह से यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बहरहाल अब सोमवार को भी यहां पर हवाई उड़ानें नहीं हो पाएंगी.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर भद्रवाहियों ने जमाया डेरा

बता दें कि भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले यात्रियों का सदियों से भरमौर स्थित हेलीपैड पर ठहराव रहा है. कहा जाता है कि रियासतकाल में ही चंबा के राजा ने भद्रवाह से आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए यह जगह दी थी. हालांकि पूर्व में इन यात्रियों के यहां डेरा जमाने को लेकर खूब बवाल भी हुआ है. बावजूद इसके भद्रवाही यात्रा के दौरान ठहरने के लिए हेलीपैड पर अपना हक जताते हुए डेरा जमा देते हैं. वहीं, प्रशासन भी इस मामले पर चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझता है. जानकारी के अनुसार यात्रा के राधाअष्टमी पर डल झील पर होने वाले शाही स्नान के लिए भद्रवाह से यात्रियों के आने का क्रम शुरू हो गया है.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर भद्रवाहियों ने जमाया डेरा

रविवार सुबह तक सैकड़ों की तादाद में यात्री भरमौर पहुंचे हैं और यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. भरमाणी माता मंदिर में दर्शनों के बाद सोमवार को यात्री चैरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर की चैखट पर सपहुंच शिव चेलों से यात्रा पर जाने की अनुमति लेंगे और शाम तक भरमौर से डल झील की ओर निकल जाएंगे.

मौसम भी हुआ खराब
उपमंडल भरमौर में रविवार को मौसम ने अपना रूख बदला है और रविवार दोपहर से यहां पर हल्की बूंदाबादी शुरू हुई है. हालांकि रविवार सुबह से ही यहां आसमान में बादलों का डेरा रहा. नतीजतन इसके चलते भी यहां पर रविवार को हवाई उड़ानें संभव नहीं थी. वहीं हड़सर से आगे डल झील तक की राह में भी रविवार को हल्की बारिश होने की सूचना मिली है. लिहाजा यहां पर मौसम भी कूल-कूल हो गया है.

भरमौर स्थित हेलीपैड पर भद्रवाहियों ने जमाया डेरा

शनिवार को 41 उड़ानों में 476 ने किया हवाई सफर
मणिमहेश यात्रा की हेली टैक्सी सेवा के तहत शनिवार को कुल 41 उड़ानें हुईं और इस दौरान पौने पांच सौ यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड और वापस भरमौर की राह पकड़ी. हालांकि मौसम के खराब होने के चलते बीच-बीच में यहां पर हेली टेक्सी सेवा भी बाधित हो रही है. वहीं हेली टैक्सी सेवा के लिए अधिकृत ट्रांस भारत को अभी तक रक्षा मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिल पाई है.
मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि शनिवार को पौने पांच सौ यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ उठाया है. उन्होंने कहा कि रविवार को खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- फिर बदले गए हिमाचल के राज्यपाल, अब बंडारू दत्तात्रेय संभालेंगे पदभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details