हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Father's Day 2021: जब HAS बनकर घर पहुंची बेटी, पिता के नहीं रुक रहे थे आंसू - Chuwadi College chamba

चंबा की शिखा ने एचएएस परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है. शिखा की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है. परीक्षा का परिणाम जानने के बाद गांववालों ने शिखा का सम्मान किया. शिखा अपने परिवार की सातवीं बेटी हैं. उनका कहना है कि इस परीक्षा को पास कर वह लोगों को यह संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती.

chamba shikha has
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 22, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:34 PM IST

चंबा:जिले की बेटी शिखा ने एचएएस परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है.शिखाभटियात विधानसभा क्षेत्र के ककीरा जरेई पंचायत के मंगनूह गांव से ताल्लुक रखती हैं. शिखा की उम्र 26 साल है. इस छोटी उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने पर शिखा के परिवार और गांव में खुशी की लहर है.

कठिनाइयों के बीच पढ़ाई का सफर

शिखा की शुरुआती पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा से हुई है. शिखा की माता ने बताया कि स्कूल बहुत दूर था और पैदल जाना पड़ता था लेकिन फिर भी शिखा स्कूल जाती थी. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शिखा ने चुवाड़ी कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. आगे की पढ़ाई के लिए शिखा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला चली गई और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में जुट गई.

बेटियों को बराबर मौका देने का संदेश

शिखा का कहना है कि बेटियों को पढ़ने का पूरा मौका मिलना चाहिए. अपने पिता का जिक्र करते हुए शिखा ने कहा कि जिस तरह उनके पिता ने उनकी सातों बेटियों को पढ़ने का मौका दिया, उसी तरह सभी लोगों को अपने बच्चों को पढ़ने का पूरा मौका देना चाहिए. बच्चे जहां तक पढ़ना चाहते हैं उन्हें वहां तक पढ़ने देना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

शिखा ने एचएएस परीक्षा में मिली सफलता के श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और दोस्तों को दिया है. जब शिखा अपने गांव पहुंची तो भावुकता के पल कैमरे में कैद हो गए. भीगी आंखों के साथ शिखा ने पिता को गले लगा लिया और पिता ने बेटी की पीठ थपथपाई. गांववालों ने मालाएं पहनाकर शिखा का स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया. शिखा के भाई ने बताया कि घर से सड़क दूर होने पर पढ़ाई में दिक्कतें पैदा होती है इसलिए शिखा ने शिमला में मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. शिखा की सफलता से भाई को बहुत खुशी है.

ये भी पढ़े:हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details