भरमौर: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में लाहौल स्पीति की तरफ जा रही सैकड़ों भेड़ बकरियां ग्लेशियर गिरने से इसकी जद में आकर दफन हो गई है. इनकी संख्या 400 के करीब बताई जा रही है. जबकि करीब 150 के पशुओं की घायल होने की सूचना है. पीड़ित भेड़पालकों के रिश्तेदार ने भरमौर तहसीलदार को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की एक टीम रवाना की गई है. भेड़ बकरियों के मौत का आंकड़ा रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा.
जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत सिंयूर के गुवाड़ व घासन गांव के भेड़पालक भेड़ बकरियों के साथ कुगती से लाहौल स्पीति की ओर जा रहे थे. इस दौरान कुगती जोत को पार करते अचानक ग्लेशियर टूटकर सामने आ गया. इसकी जद में आने से करीब 400 भेड़ बकरियों ग्लेशियर के नीचे दफन हो गई. जबकि 100 से 150 भेड़ बकरियां घायल बताई जा रही है.
पीड़ित भेड़पालक एक दिन का पैदल सफर तय कर लाहौल की तरफ सिग्नल प्वाइंट तक पहुंचे और अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद भेड़पालकों के रिश्तेदारों ने तहसीलदार भरमौर देवेंद्र गर्ग को घटना की सूचना दी. तहसीलदार का कहना है कि सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है. घटनास्थल तक पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. लिहाजा घटनास्थल से टीम के लौटने और रिपोर्ट सौंपने पर ही भेड़ बकरियों की मौत का आंकड़ा सामने आ पाएगा.