हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SFI ने DC ऑफिस चंबा के बाहर किया प्रदर्शन, NEET-JEE की परीक्षा को स्थगित करने की रखी मांग

चंबा जिला मुख्यालय पर एसएफआई संघ चंबा की ओर से सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. एसएफआई चंबा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. जहां पूरे देश भर में लाखों की संख्या में छात्र इन परीक्षाओं में बैठते हैं, ऐसे में इस महामारी के चलते अगर परीक्षा होती है, तो हजारों की संख्या में छात्र इसके शिकार हो सकते हैं.

SFI chamba
SFI chamba

By

Published : Sep 2, 2020, 8:37 PM IST

चंबा: देश भर में नीट और जेईई की परीक्षाओं को लेकर सरकार के फैसले का विरुद्ध किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं से लेकर छात्र संघ इस विरोध में शामिल हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चंबा जिला मुख्यालय पर एसएफआई संघ चंबा की ओर से सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

एसएफआई चंबा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. जहां पूरे देश भर में लाखों की संख्या में छात्र इन परीक्षाओं में बैठते हैं, ऐसे में इस महामारी के चलते अगर परीक्षा होती है, तो हजारों की संख्या में छात्र इसके शिकार हो सकते हैं.

वीडियो.

एसएफआई चंबा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज हमने केंद्र सरकार के कोरोना काल में नीट और जेईई की परीक्षा करवाने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिस तरह सरकार पूरे देश भर में लाखों बच्चों के लिए नीट और जेईई परीक्षा का आयोजन करने जा रही है, वह सरासर गलत है.

इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, कुछ समय के बाद इन परीक्षाओं को करवाया जा सकता है. जब इस महामारी का प्रकोप कम होगा ऐसे में सरकार को इन परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श करना चाहिए. मौजूदा हालात इन परीक्षओं को करवाने के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं.

पढ़ें:कृषि को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में बनाए जाएंगे एग्रीकल्चर पार्क: कुलपति एचके चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details