चंबाःचौहड़ा बांध एक का पानी विकास खंड चंबा की सात पंचायतों की प्यास बुझाएगा. जल शक्ति विभाग चंबा इसके लिए पेयजल योजना का निर्माण करवाएगा. योजना के तहत डीपीआर तैयार करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है.
इस योजना के निर्माण से सात पंचायतों की करीब 25 हजार की आबादी लाभान्वित होगी. योजना के तहत विभाग चौहड़ा से पानी को लिफ्ट किया जाएगा और ग्राम पंचायत खज्जियार के गांव मदराणी तक पहुंचाया जाएगा.
पानी को स्टोर करने के लिए गांव पुखरी में वाटर स्टोरेज फिल्टर टैंक का निर्माण किया जाएगा. यहां फिल्टर होकर पानी लोगों के घरों तक पहुंचेगा. जानकारी के अनुसार ब्लॉक के तहत पंचायत द्रड्डा, परिहार, कोहलड़ी, चीलबंगला, खज्जियार, औड़ा और पंजोह की आबादी करीब 25 हजार है. हालांकि क्षेत्र को अन्य योजनाओं से भी जोड़ा गया है.