चंबाः जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खणी में इसी माह से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएगी. खणी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो कमरों में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है. साथ ही गुरूकुल आवास के खाली पडे़ भवन में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था भी होगी.
बता दें कि इस साल छठी कक्षा में मॉडल स्कूल के कुल 30 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे. जिनमें 15 लड़कियां और इतने ही लड़के होंगे. जानकारी के अनुसार एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने खणी का दौरा कर मॉडल स्कूल की कक्षाओं के संचालन और बच्चों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया.