हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कोरोना से बचाव के लिए इस पंचायत में शुरू हुआ सेनेटाइजेशन का काम - कोरोना वायरस से बचने

चंबा की कल्हेल पंचायत में को गांव के लोग मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव करके सेनिटाइज कर रहे हैं. लोग अपने-अपने इलाके में एहतियात बरत रहे हैं और संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं.

kalhel Panchayat of Chamba
कल्हेल पंचायत में शुरू हुआ छिडकाव का काम.

By

Published : Apr 15, 2020, 9:13 PM IST

चंबा:जिला चंबा में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पंचायतों ने भी संक्रमण पर काबू पाने के लिए अपनी-अपनी पंचायतों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. पंचायतों के गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छिड़काव किया जाएगा. चंबा जिला की कल्हेल पंचायत में पंचायत के सदस्यों ने हर घर सहित गांव में छिड़काव किया, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. इस छिड़काव में गांव के लोग एहम भूमिका निभा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए थे.

चंबा जिला की अधिकतर पंचायतों में इन दिनों कोरोना वायरस से बचने के लिए छिड़काव का काम देखने को मिल रहा है. लोग अपनें-अपने इलाके में एहतियात बरत रहे है और संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. चंबा जिला में 283 पंचायतें है और इन सभी पंचायतों में छिड़काव का काम निरंतर जारी है. प्रदेश और केंद्र सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है, जिससे लोग सुरक्षित रहें.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा हैं और लोग इसका पालन भी कर रहे हैं. कल्हेल पंचायत के वार्ड नैला की महिला मेंबर के पति हेम राज का कहना है कि पंचायत प्रधान की ओर से गांव के सभी घरों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं और वह निरंतर इसके लिए काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद गांव को कोरोना से निजात दिलाने के लिए काम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details