हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिछले साल की बर्फबारी से सबक लेकर सलूणी प्रशासन तैयार, सभी विभागों को अलर्ट रहने का फरमान

चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

Saluni administration ready for snowfall
Saluni administration ready for snowfall

By

Published : Dec 1, 2019, 10:38 PM IST

चंबा: जिला चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि प्रशासन को पिछले साल बर्फबारी के कारण काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार प्रशासन ने सभी विभाग पूरी तरह मुस्तैद कर दिए हैं, ताकि लोगों किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

साल 2018 में सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के इलाकों के लिए मुसीबत भरा साल रहा. सर्दी के मौसम के दौरान सलूणी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था और करीब एक महीने तक लोगों को अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

साथ ही सलूणी के किहार, संघणी, लंगेरा समेत हिमगिरी के कुछ ऐसे इलाके है जहां करीब छह फिट तक हिमपात होने से लोगों को आने-जाने के सभी रस्ते बंद होने से परेशान होना पड़ा था. इसके अलावा वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ था.

सलूणी के एसडीएम विजय धीमान का कहना है कि पिछले साल हुए बर्फबारी से नुकसान से हमने सबक लेते हुए इस साल पहले ही तैयारी कर ली है. सभी विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो सके.

ये भी पढ़ें: पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए बंद हुआ कुगती मंदिर, बैसाखी पर जल की मात्रा से लगेगा बारिश का पूर्वानुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details