चंबा: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी के चलते कई लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर होते हैं, लेकिन चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल प्रशासन ने पहल करते हुए गरीब और जरूरतमंदों के लिए कपड़ों का वस्त्र बैंक खोला है.
जिसके चलते सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गरीब और जरूरतमंद लोग इस वस्त्र बैंक का सहारा लेकर यहां से कपड़े ले सकते हैं और प्रशासन ने पहल करते हुए यह भी कहा है कि जिन लोगों के पास गर्म कपड़े या अन्य कपड़े हैं. वह इस वस्त्र बैंक में जमा करवा सकते हैं, ताकि इन कपड़ों से सर्दियों के मौसम में किसी गरीब को ठंड से ठिठुरना ना पड़े.
गरीब और जरूरतमंदों को कपड़े मिल पाएंगे
यही कारण है कि इस तरह की पहल से सर्दियों के मौसम में गरीब और जरूरतमंदों को कपड़े मिल पाएंगे. हालांकि सबसे पहले सलूणी की एसडीएम ने अपने सभी कपड़े वस्त्र बैंक में डाले हैं और शुरुआत की है, ताकि अन्य लोग भी इस पहल में अपना योगदान दें और यहां अधिक से अधिक कपड़े छोटो से लेकर बड़ों तक जमा करवा सकें. जिसका लाभ गरीब और जरूरतमंद लोग उठा सकें.
क्या कहती हैं एसडीएम किरण भड़ाना
वहीं, दूसरी ओर से सलूणी की एसडीएम किरण भड़ाना का कहना है कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए हमने पहल करते हुए एसडीम कार्यालय में वस्त्र बैंक की शुरुआत की है, ताकि यहां से गरीब और जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के अनुसार गर्म और अन्य कपड़े ले जा सके और सर्दी के मौसम में किसी को ठंड से परेशान ना होना पड़े.
एसडीएम किरण भड़ाना ने कहा कि हम सलूणी व्यापार मंडल और अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वह भी अधिक से अधिक मात्रा में यहां कपड़े डालें, ताकि उन कपड़ों का सदुपयोग गरीब और जरूरतमंद लोग सर्दियों के मौसम में अपने लिए कर सकें.