चंबा: जिला चंबा के उपमंडल सलूनी में प्रशासन के आदेशों अनुसार कुछ एक दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानदारों ने कर्फ्यू ढील के दौरान 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दुकानें खोली. इस दौरान लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानों से रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीददारी की. क्षेत्र में करीब 35 दिनों बाद दुकानें खुलने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली और इस छूट के लिए सरकार व प्रशासन का आभार जताया. ग्रामीण क्षेत्र में आने की वजह से उपमंडल के अधीन ढाबे, रेस्टोरेंट, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर और शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके चलते यह दुकानदार मायूस हैं.
इसके अलावा अन्य डेली नीड्स की सभी दुकानों को कुछ शर्तों अनुसार खोलने की प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति पर दुकानदारों ने दुकानें खोलकर अपना व्यवसाय किया. करीब चार घंटे का व्यवसाय करने के बाद सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए कर्फ्यू ढील का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद ठीक दो बजे सभी दुकानें बंद कर दी गई. इसके बाद सिर्फ बीमार मरीजों को अपातकाल सेवा प्रदान करने के लिए बाजार में मेडिकल स्टोर के दुकानदार प्रयासरत रहे. कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार में पुलिस कर्मचारी डटे रहे.