डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी के जंद्रीघाट पैलेस में इन दिनों चल रही हॉरर एवं कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और अभिनेत्री यामी गौतम ने चंबा रियासत की राजवधू एवं डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी के साथ शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान आशा कुमारी ने सभी कलाकारों का स्वागत किया. साथ ही चंबा की समृद्ध लोक संस्कृति के बारे में कलाकारों को अवगत करवाया.
गौरतलब है कि सैफ अली खान भी नवाबों के खानदान से हैं. वह पटौदी रियासत से संबंध रखते हैं. ऐसे में चंबा राजघराने के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए वह भी काफी उत्सुक दिखे. सिने कलाकारों ने काफी समय तक आशा कुमारी के साथ चंबा रियासत और डलहौजी के बारे में विस्तृत चर्चा की.