हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल भरमौर में पॉजिटिव गर्भवती महिला का करवाया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

चंबा के सिविल अस्पताल भरमौर में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवा दिया. डॉ. नितिका राणा की अगुवाई वाली टीम ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है. महिला खतरे से बाहर है और उसे कोविड नियमों के तहत आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है. सिविल अस्पताल भरमौर में पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने पर स्वास्थ्य विभाग की भी क्षेत्र के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे है.

chb
फोटो

By

Published : May 9, 2021, 10:41 PM IST

चंबाःसंकट की घड़ी में सिविल अस्पताल भरमौर की टीम ने मसीहा बन कर कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवा दिया. डॉ. नितिका राणा की अगुवाई वाली टीम ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया है. महिला खतरे से बाहर है और उसे कोविड नियमों के तहत आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. खबर की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने की है. बहरहाल कोरोना पॉजिटिव गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवाने पर सिविल अस्पताल भरमौर की टीम की हर जगह प्रशंसा हो रही है.

गर्भवती महिला का कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाई पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार रविवार को एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा के चलते सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया. इस दौरान जब महिला का कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. लिहाजा गर्भवती की हालत स्थिर होने पर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल में ही डिलीवरी करवाने का फैसला लिया, जिसके लिए अस्पताल की चिकित्सक डॉ. नितिका राणा की अगुवाई में 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिनमें डॉ. नितिका के अलावा स्टाफ नर्स चंपा देवी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शांति देवी शामिल रही.

विभागीय टीम की निगरानी में किया आइसोलेशन वार्ड

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है. महिला ने बिटिया को जन्म दिया है और मां-बेटी दोनों खतरे से बाहर हैं. डॉ. अंकित ने बताया कि महिला को कोविड प्रोटोकॉल के तहत विभागीय टीम की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में किया गया, जबकि नवजात बिटिया को मां से अलग रखा गया है. उन्होंंने पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने पर टीम को बधाई दी है.

स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्र के लोग कर रहे प्रशंसा

उधर, सिविल अस्पताल भरमौर में पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने पर स्वास्थ्य विभाग की भी क्षेत्र के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. जाहिर है कि यह पहला मौका है, जब स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया हो.

ये भी पढ़ें-सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है

ABOUT THE AUTHOR

...view details