चंबा: अनछुआ हिमाचल सीरीज में हम आपको हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत स्थलों से रूबरू करा रहे हैं. इस सीरीजी में आज हम आपको साच पस पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं. समुद्री तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास हिमाचल के चंबा जिला के पीर पंजाल रेंज के पास है. साच पास पांगी घाटी को बाहरी दुनिया से जोड़ता है. शिमला, मनाली, खजियार हो या रोहतांग, इन पर्यटन स्थलों से कहीं ज्यादा खूबसूरत साच पास प्रकृति की अद्भुत सुंदरता की मिसाल है.
बता दें कि जब देश के अन्य राज्यों में गर्मी अपने प्रकोप में होती है, उस समय साच पास की वादियां 10-15 फुट की बर्फीली चादर से ढकी रहती हैं. जूल-जुलाई के महीने में यहां का तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता है. कहते हैं खूबसूरत चीजें दुर्लभ होती है, कुछ ऐसा ही साच पास के साथ भी है.
इस खूबसूरत जगह जाने के लिए पर्यटकों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. साच पास में भारी बर्फबारी के चलते यह पर्यटकों के घूमने के लिए जून के अंत में खुलता है और अक्तूबर में बंद हो जाता है. बेशक इस बीच यहां पर्यटकों की खूब आमद रहती है. मगर साच पास जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. हालांकि यहां की बेहद कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इसके लिए सरकार और प्रशासन को भी पूरा दोष नहीं दिया जा सकता.