हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में आतंकी होने की खबर ने दौड़ाई पुलिस, पूछताछ के बाद हुआ खुलासा - चंबा

जिला के राजेरा में आतंकियों की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने करीब 10 लोगों से भरी गाड़ियों को रोक लिया. बाद में पुलिस को इस मामले में सूचित किया गया.

चंबा पुलिस

By

Published : Mar 5, 2019, 1:28 PM IST

चंबा: जिला के राजेरा में आतंकियों की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने करीब 10 लोगों से भरी गाड़ियों को रोक लिया. बाद में पुलिस को इस मामले में सूचित किया गया.
पुलिस ने सभी गाड़ी में सवार सभी लोगों को थाना तलब किया गया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पूछताछ के दौरान पाया गया कि सभी लोग एक स्थानीय व्यक्ति के पास इलाज के लिए आए थे.

जानकारी के अनुसार चार वाहनों में चार कठुआ, तीन पठानकोट, दो राजस्थान, तीन हिमाचल के लोग इलाज के लिए स्थानीय व्यक्ति के पास आए थे. इसी बीच जब स्थानीय लोगों द्वारा उनसे सवाल किए गए, तो उनके जवाब संतोषजनक न मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई, लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई, तो कोई आतंकी कनेक्शन नहीं पाया गया, जिससे पुलिस द्वारा उनको क्लीन चिट देकर रिहा कर दिया गया.

एएसपी रमन शर्माने बताया कि संदिग्धों की पुष्टि आईबी होने के बाद सभी को क्लीन चिट दे दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचित करने पर ही इन लोगों ने गहरी पूछताछ की गई है.

चंबा पुलिस

आपको बता दें कि पीओके में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों में की गई भारत की कार्रवाई के बाद हिमाचल में भी अलर्ट है. पुलिस और खुफिया एंजेसिंयों को अलर्ट पर रखा गया है. चंबा के राजेरा में एक साथ बाहरी राज्यों के वाहनों को देखकर लोगों को आतंकी होने का शक पैदा हो गया, बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद लोगों को छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details