हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी की सड़कों पर आवारा पशुओं की 'मटरगश्ती', चालकों की नाक में दम - dalhousie of chamba

पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक ने स्थानीय चालकों की नाक में दम कर रखा है. सड़कों पर टहलते ये आवारा पशु किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं.

stray cattle on roads of Dalhousie
डलहौजी की सड़कों पर आवारा पशु.

By

Published : Nov 27, 2019, 3:28 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि नेनीखड से लेकर चमेरा बांध एक तक हर मोड़ पर आवारा पशुओं की टोली देखने को मिलती है, जिसके चलते सड़क हादसे होने के खतरे बढ़ गए हैं.

डलहौजी की सड़कों पर आवारा पशु (वीडियो).

प्रतीदिन सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को सड़क पर टहलते देखा जा सकता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी पेश आ रही है. दिन को इन आवारा पशुओं से वाहन चालक आसानी से निपट लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय में होती है, जब अंधेरे में छोटी गाड़ियों को अचानक आवारा पशुओं से सामना करना पड़ता है और बड़ी मुश्किल से रास्ता लेना पड़ता है.

इन दिनों डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में इन आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढती जा रही है, जिससे वाहन चालकों सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details