चंबा :हिमाचल के ऊपरी इलाके इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. बढ़ता सर्दी का सितम आम जनजीवन पर असर डाल रहा है. चंबा में भी बीते दिनों बारिश और भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली से लेकर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ इलाकों में बंद सड़कें लोगों की मुश्किल बढ़ा रही हैं.
बिजली-पानी की किल्लत-24 और 25 जनवरी को हुई जोरदार बर्फबारी के कारण जिले के कई इलाकों का बुरा हाल है. खासकर तीसा, पांगी, भरमौर और सलूणी में ज्यादा बर्फबारी के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक इन इलाकों में बर्फबारी के बाद 700 से ज्यादा ट्रांसफार्मर डाउन हुए थे जिनमें से अभी भी करीब 300 ट्रांसफार्मर डाउन है. जिसके चलते कई इलाकों में बिजली की किल्लत है. जिला उपायुक्त दुनी चंद राणा ने कहा कि जल्द ही इन ट्रांसफार्मर को भी ठीक कर दिया जाएगा. जिला उपायुक्त के मुताबिक कुछ पेयजल योजनाओं पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है लेकिन उन्हें भी विभाग जल्द ही ठीक कर देगा.
कई सड़कें बंद- चंबा में बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद है, हर ओर बर्फ ही बर्फ बिछी हुई है. जिला प्रशासन के मुताबिक बर्फबारी के बाद यहां 300 से ज्यादा सड़कें बाधित हुई थी जिनमें से ज्यादातर को खोल दिया गया है. लेकिन अब भी 50 के करीब सड़कें बंद हैं जिन्हें आज शाम तक आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.