चंबा:कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में मिली ढील के बाद लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने अवॉर्ड किए गए कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. इसके चलते अब बालू से भियोड तक ढाई किलो मीटर मार्ग पर विभाग टारिंग का कार्य करवाया जा रहा है.
विभाग द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. किसी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों की जवाबदेही भी निर्धारित की गई है. कुल मिलाकर विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर किए जाने वाले टारिंग के कार्य से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को आवाजाही करने में सहूलियत मिलेगी.
लोक निर्माण विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 लाख की राशि खर्च कर बालू से भियोड तक के ढाई किलोमीटर मार्ग पर टायरिंग का कार्य किया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के दौरान अवार्ड किए गए इस कार्य का काम बंद पड़ा था. अब प्रशासन द्वारा दी गई छूट के चलते अब इस कार्य को आरंभ किया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य अपने स्तर पर लेबर मंगवा कर करवाया जा रहा है.