चंबा:नगर परिषद और डलहौजी प्रशासन (municipal council and dalhousie administration) की ओर से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के नौ वार्डों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा.
बता दें, पर्यटन नगरी डलहौजी (tourist city dalhousie) में मॉल रोड के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे आग भड़क (fire incident in dalhousie) गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया. भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार भी खाक हो सकते थे. दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
डलहौजी पर्यटन नगरी (tourist city dalhousie) है और यहां बाजार में आने-जाने वाले मार्ग तंग है. इस वजह से कई बार आगजनी की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में डलहौजी प्रशासन जल्द ही नगर परिषद के सहयोग से उक्त मार्गों को चौड़ा करने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग छोटे वाहन घटना स्थल तक पहुंच सके और आगजनी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
एसडीएम जगन ठाकुर (sdm jagan thakur on road construction ) का कहना है की डलहौजी के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मार्ग तंग हैं. सड़कें तंग होने से आगजनी की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए नगर परिषद डलहौजी के सहयोग से सभी वार्डों में सड़कों को चौड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डलहौजी में पांच दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान