चंबाःजिला चंबा में बारिश के साथ ही भूस्खलन और डंगे गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है. इसके चलते यात्रियों की मुशिकलें भी बढ़ गई है. शनिवार को चंबा-होली सड़क पर ज्यूरा के पास डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही कई घंटों के लिए ठप्प हो गई.
हांलाकि शाम के वक्त सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है. लेकिन बड़े वाहनों व बसों के पहिए होली रोड पर थम गए है. यहां पर डंगा गिरने के बाद चट्टानें काट कर सड़क हल्के वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. लिहाजा होली सड़क पर बसों की बहाली के लिए वक्त लग सकता है.
वहीं, भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. बहरहाल क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है और इस स्थिति में क्षेत्र की सड़कों पर सफर भी जोखिम से भार हो गया है.
चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने की सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन से सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है. साथ ही खडामुख-होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है.
निगम की बस सेवा गरोला तक ही लोगों को मिल पा रही है. जिससे होली की ओर रूख करने वाले यात्रियों को टेक्सियों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.