हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में लैंडस्लाइड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 8 पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट - चंबा

प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम थम सा गया है, लेकिन जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किलें कम करने की जगह बढ़ा दी हैं.

landslide

By

Published : Feb 10, 2019, 9:45 PM IST

चंबा: जिला में लैंडस्लाइड से चंबा-पणताह मार्ग बंद हो गया है जिससे आठ पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है. इसके साथ ही सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं
रविवार को हुए लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किलों को कम करने की जगह बढ़ा दिया है. लैंडस्लाइड से सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोग पैदल भी सड़क से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली के काम में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.

landslide

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो चुका है जिससे उन्हें पैदल जाने में भी परेशानी आ रही है. वहीं, कुछ मरीजों को चंबा ले जाना था, लेकिन रास्ता बंद होने से वे चार घंटे से यहां इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विभाग से जल्द सड़क मार्ग बहाल करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details