चंबा में लैंडस्लाइड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 8 पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट - चंबा
प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम थम सा गया है, लेकिन जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किलें कम करने की जगह बढ़ा दी हैं.
चंबा: जिला में लैंडस्लाइड से चंबा-पणताह मार्ग बंद हो गया है जिससे आठ पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है. इसके साथ ही सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं
रविवार को हुए लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किलों को कम करने की जगह बढ़ा दिया है. लैंडस्लाइड से सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोग पैदल भी सड़क से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली के काम में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो चुका है जिससे उन्हें पैदल जाने में भी परेशानी आ रही है. वहीं, कुछ मरीजों को चंबा ले जाना था, लेकिन रास्ता बंद होने से वे चार घंटे से यहां इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने विभाग से जल्द सड़क मार्ग बहाल करने की मांग की है.