चंबाः जिला भरमौर-चंबा एनएच पर बग्गा के पास एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया. इस वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीती रात बंद हो गई. सड़क जाम होने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जबकि शनिवार सुबह तक ट्रक को बीच सड़क से हटाकर किनारे नहीं किया जा सका.
जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप रूगंडी नाला में गुजर रहे एक ट्रक के पहिए अचानक कीचड़ में धंस गए. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे केबल डालने के लिए खुदाई की गई थी. जिसे सही तरीके से बंद ना करने की वजह से ट्रक के साइड के पहिए धंस गए.