हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक, रात से फंसे हैं सैकड़ों वाहन - भरमौर-चंबा एनएच

जिला चंबा के भरमौर-चंबा एनएच सड़क के बीच ट्रक टायर धंसने से शनिवार रात से मार्ग पर दोनो ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

road block at chamba bharmour highway

By

Published : Oct 5, 2019, 12:08 PM IST

चंबाः जिला भरमौर-चंबा एनएच पर बग्गा के पास एक ट्रक सड़क के बीच फंस गया. इस वजह से नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बीती रात बंद हो गई. सड़क जाम होने से यहां दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जबकि शनिवार सुबह तक ट्रक को बीच सड़क से हटाकर किनारे नहीं किया जा सका.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप रूगंडी नाला में गुजर रहे एक ट्रक के पहिए अचानक कीचड़ में धंस गए. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे केबल डालने के लिए खुदाई की गई थी. जिसे सही तरीके से बंद ना करने की वजह से ट्रक के साइड के पहिए धंस गए.

भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक.

इस दौरान ट्रक को निकालने के लिए कोशिश भी की गई, लेकिन ट्रक निकालने में असफल हाथ लगी. लिहाजा रात से ही सैकड़ों की तादाद में वाहन सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं. ट्रक लदा होने के कारण इसे निकालने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

एनएच मंडल-चंबा के अधिशासी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी का कहना है कि बग्गा के पास सड़क में फंसे ट्रक को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details