हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबाः नाले में गिरी पिकअप, 3 महिलाओं की मौत...4 लोग घायल

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पांगी घाटी के घराट-साच संपर्क मार्ग पर कुमार के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में जा गिरी. इसके चलते 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. डीएसपी हेड क्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Road accident in chamba
फोटो

By

Published : Apr 12, 2021, 4:35 PM IST

चंबाःभरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पांगी घाटी के घराट-साच संपर्क मार्ग पर कुमार के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में जा गिरी. इसके चलते 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों का सिविल अस्पताल किलाड़ में उपचार चल रहा है. जहां गंभीर रूप से एक घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर कर दिया गया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

अनियंत्रित होकर नाले में गिरी पिकअप

जानकारी के अनुसार साच गांव की ओर जा रही पिकअप कुमार पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिसमें सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस को सूचित किया. सूचना पाते ही किलाड पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से नाले से मृतक महिलाओं के शवों को बाहर निकाला.

मामला दर्ज कर नियमानुसार होगी कार्रवाई

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने साच घराट मार्ग पर गाड़ी के नाले में गिरने से 3 महिलाओं की मौत व 4 लोगों की घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details