हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी कार, 2 घायल, एक की हालत नाजुक - चंबा

मंगलवार देर शाम चंबा-भरमौर मार्ग पर बत्ती हट्टी नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क कर रावी नदी के किनारे जा पहुंची. हादसे का पता चलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

road accident in bharmaur chamba

By

Published : Jul 2, 2019, 11:12 PM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर बती हट्टी में एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.


जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम चंबा-भरमौर मार्ग पर बत्ती हट्टी नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क कर रावी नदी के किनारे जा पहुंची. हादसे का पता चलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.


कार में सवारों की पहचान प्रीथो और खेमराज गांव भड़ौर ग्राम पंचायत प्यूहरा के तौर पर हुई है. हादसे में दोनों को चोटें आई हैं, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बहरहाल छानबीन के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details