हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकास खंड भरमौर के 15 पंचायत समिति वार्डों और 31 पंचायतों के रोस्टर की अधिसूचना जारी

विकास खंड भरमौर के तहत पंचायत समिति वार्डों का रोस्टर शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस संबंध में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी की ओर से एक अधिसूचना जारी की है. इसी के साथ ही अब विकास खंड में निचली संसद के चुनावों को लेकर दावेदारों ने भी कमर कस ली है.

आरक्षण रोस्टर जारी
आरक्षण रोस्टर जारी

By

Published : Dec 18, 2020, 10:35 PM IST

चंबा:विकास खंड भरमौर के 15 पंचायत समिति वार्डों और 31 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के आरक्षण को लेकर लंबे समय से चला सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो गया. एसडीएम भरमौर ने सभी 15 पंचायत समिति वार्डों का रोस्टर जारी कर दिया है, जबकि उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने 31 पंचायत के प्रधान पदों के आरक्षण को लेकर रोस्टर की अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ ही अब विकास खंड में निचली संसद के चुनावों को लेकर दावेदारों ने भी कमर कस ली है.

आरक्षण रोस्टर जारी

15 वार्डों में से छह वार्ड में अनुसूचित जनजाति की महिला आरक्षित

विकास खंड भरमौर के तहत पंचायत समिति वार्डों का रोस्टर शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस संबंध में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी की ओर से एक अधिसूचना जारी की है. लिहाजा 15 वार्डों वाली पंचायत समिति भरमौर के छह वार्डों को अनुसूचित जनजाति की महिला, छह वार्ड अनुसूचित जनजाति और एक-एक वार्ड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला और एक महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

वार्ड तुंदा व पूलन अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित

एसडीएम भरमौर मनीष सोनी की ओर से जारी अधिसूचना के तहत पंचायत समिति के वार्ड चैभिया, न्याग्रां, सियूंर, दुर्गेठी, तुंदा व पूलन को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी तरह वार्ड गरोला, हडसर, चैभिया, होली, भरमौर व संचूई को अनुसूचित जनजाति तथा कुलेठ वार्ड को अनुसूचित जाति, जगत को महिला व खणी पंचायत समिति वार्ड को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

आरक्षण रोस्टर जारी

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने किया रोस्टर जारी

इसी तरह विकास खंड की 31 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद को लेकर उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने रोस्टर जारी किया है. इसके तहत भरमौर विकास खंड की 16 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है, जबकि 15 पंचायतों में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए तय किया गया है.

अधिसूचना के तहत खंड की ग्राम पंचायत औरा, बडग्रां, चौभिया, दुर्गेठी, घरेड, ग्रीमा, क्वारसी, कुगती, कुलेठ, प्रंघाला, पूलन, सांह, सियूंर, तुंदा, ग्रोंडा और सैहली में प्रधान पद के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला को आरक्षित किया है, जबकि ग्राम पंचायत भरमौर, बजोल, चन्हौता, दियोल, गरोला, हडसर, होली, जगत, खणी, कुठेहड, लामू, न्याग्रां, रूणूहकोठी, संचूई और उलांसा को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details