हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: 72वें गणतंत्र दिवस पर चौगान मैदान में वन मंत्री राकेश पठानिया ने फहराया तिरंगा

चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. समारोह के दौरान वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने हिमाचल और जिला चंबा वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पठानिया ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60 करोड़ व्यय करके 4417 घरों का निर्माण करवाया गया. अलग-अलग आवास योजनाओं के तहत 10,000 नए घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

rakesh pathania in chamba.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 4:02 PM IST

चंबा: 72वें गणतंत्र दिवस पर आज चंबा में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मैदान में किया गया. इस अवसर पर वन एवं खेल राकेश मंत्री पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की. सर्वप्रथम उन्होंने चौगान न मैदान में भिन्न भिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया, जिसमें 1971 से लेकर 2021 तक के चम्बा व हिमाचल में हुई तरक्की व परिवर्तन के बारे दर्शाया गया.

वनमंत्री राकेश पठानिया ने दी शुभकामनाएं

इसके बाद में उन्होंने ध्वजारोहण किया जिसके पश्चात परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस, होमगार्ड जवानों सहित स्काऊट एवं गाइड तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान होमगार्ड बैंड का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. समारोह के दौरान वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने हिमाचल और जिला चंबा वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

वीडियो रिपोर्ट.
'मुख्यमंत्री आवास योजना का मिल रहा लाभ'

अपने संबोधन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में जो योजना लागू की गई है उसके बारे लोगों को अवगत करवाया. पठानिया ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60 करोड़ व्यय करके 4417 घरों का निर्माण करवाया गया. अलग-अलग आवास योजनाओं के तहत 10000 नए घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य की रेखाएं होती हैं और वर्तमान में राज्य 2892 किलोमीटर सड़के व 19 राष्ट्रीय राज्य मार्ग में 37808 किलोमीटर सड़कें हैं. साथ ही प्रदेश में 2926 पुल है.

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना देश में दूसरे स्थान पर

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10,000 से अधिक गांव को सड़क के साथ जोड़ दिया गया है. पठानिया ने कहा कि कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने चंबा प्रदेश द्वारा दी जाने वाली योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष चंबा में भी बहुत सी सरकार द्वारा विकास योजना दी गई, जिसमें उन्होंने वन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हो कि चंबा में इस वर्ष अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

45 लाख 44 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि चंबा में 2 करोड़ 24 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 18 लाख 55 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया है. जनवरी 18 से अब तक जिला चंबा में विभिन्न योजनाओं के तहत 55 हजार हेक्टर भूमि में पौधा रोपण किया गया है, जिसमें विभाग को 45 लाख 44 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. खेलों के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने चंबा में एक स्टेडियम का शिलान्यास किया था और उसके लिए धनराशि आ चुकी है.

मार्च से शूरू होगा स्टेडियम का कार्य

स्टेडियम का कार्य मार्च महीने में शुरू होगा और 1 साल की अवधि में यह स्टेडियम बंद कर पूरा हो जाएगा जिसके लिए 8 करोड रुपए का खर्चा किया जाएगा. समारोह के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब समा बांधा. अंत में वन मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर चंबा सदर के विधायक, पवन नैयर, सहित अन्य गणमान्य लोग तथा स्वतंत्रता सेनानी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:शिमला में राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल

Last Updated : Jan 26, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details