हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड का होगा कायाकल्प: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के जरिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा

Assembly Deputy Speaker Hansraj
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

By

Published : Jun 11, 2020, 8:10 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना में इस वर्ष चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड को शामिल किया गया है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के जरिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा जिसमें पर्याप्त कक्षा के कमरों और शौचालय की सहूलियतें भी मुहैया की जाएंगी.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरूंड के कायाकल्प के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत 50 लाख रुपए की राशि का बजट प्राप्त होगा. हंसराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के सर्वज्ञ उत्थान के लिए वचनबद्ध हैं, जिसका प्रमाण यह है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरुण्ड का कायाकल्प होना है. विद्यालय में स्थित विज्ञान प्रयोगशाला की अपग्रेडेशन और तीन स्मार्ट क्लास रूम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि इसके अलावा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास, विज्ञान प्रयोगशाला की अपग्रेडेशन और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, पुस्तकालय के कंप्यूटरीकरण और पुस्तकों की खरीद, विद्यालय की आईसीटी लेबोरेटरी की अपग्रेडेशन, तीन स्मार्ट क्लासरूम की सुनिश्चितता, विद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल सुविधाओं की अपग्रेडेशन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी शामिल रहेगा.

ये भी पढ़ें:बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details