हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर: पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को करवाई गई रिहर्सल, दो चरणों में होगा मतदान - हिमाचल पंचायत चुनाव

भरमौर उपमंडल में पंचायती राज संस्था के चुनाव के लिए तैनात पोलिंग पार्टियों को पहले चरण की रिहर्सल करवाई गई. 76 पोलिंग बूथों के लिए 88 पोलिंग पार्टियों के 352 पीठासीन और मतदान अधिकारी रिहर्सल में मौजूद रहे.

पंचायत चुनाव, भरमौर
पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल

By

Published : Dec 30, 2020, 9:30 PM IST

चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में भी पंचायती राज संस्था के चुनावों को लेकर प्रथम चरण के मतदान से पहले भरमौर मुख्यालय के हैलीपैड ग्राउंड में चुनाव प्रक्रिया की रिहर्सल करवाई गई. इस रिहर्सल के दौरान सुबह के सत्र में 58 पार्टियां और शाम के समय 30 पार्टियां रिहर्सल में शामिल हुई.

भरमौर उपमंडल के 76 पोलिंग बूथों के लिए 88 पोलिंग पार्टियों के 352 पीठासीन और मतदान अधिकारी रिहर्सल में मौजूद रहे. रिटर्निंग ऑफिसर (जिला परिषद सदस्य) एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

दो चरणों में होंगे चुनाव

भरमौर उपमंडल की 31 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. प्रथम चरण में 17 जनवरी और दूसरे चरण में 19 जनवरी को मतदान होंगे. प्रथम चरण में ग्राम पंचायत कुगती, चौबिया, खणी, तुंदाह, पूलन, सींयूर, बड़ग्रां, सांह, बजोल, कुवारसी, ग्रोंडा, न्याग्रां, दुर्गेठी, रणुकोठी, सैहली व होली द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत प्रंघाला, हड़सर, सचुइँ, गरोला, भरमौर, चन्हौता, घरेड़, कुठेड, दियोल लामू कुलेठ , ग्रीमा , जगत, औरा, व उलांसा मे मतदान करवाया जाएगा.

रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा ने भी रिहर्सल के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 7 जनवरी को द्वितीय चरण और 15 जनवरी को अंतिम चरण की रिहर्सल व पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा.

पुलिस वायरलेस सेट की ली जाएगी मदद

30 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी. चुनाव के दौरान दूरदराज की ग्राम पंचायतों में नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग की वायरलेस नेटवर्क की सेवाएं ली जाएंगी. इस सारी प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई गई है.

31 जनवरी से नामांकन शुरू

बता दें कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक नामांकन दाखिल होगा. 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी.6 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी प्रक्रिया होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details