चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा के हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम विभाग में सेवाएं देने वाली विद्या देवी को 35 सालों की सेवा देने के बाद अब तक नियमित नहीं किया गया है. यह महिला हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम विभाग में बतौर कारीगर अपनी सेवाएं दे रही है.
चंबा में परंपरागत गर्म शॉल, मफलर और स्वेटर बनाई जाती हैं. महिला पिछले 35 सालों से काम करती आ रही है और अपने हाथों से न जाने कितने शॉल और मफलर बना चुकी हैं, लेकिन अब तक महिला को विभाग ने नियमित करना मुनासिब नहीं समझा. जिसके चलते महिला सालों से अपने नियमितीकरण का इंतजार करते हुए हर समय गुजार देती है.
हाईकोर्ट के फैसले के बावजूद भी नहीं किया गया नियमित
महिला रोजाना अपने कार्यालय आती है और अपना काम शुरू कर देती है लेकिन इंतजार करते-करते अब 35 सालों का लंबा समय बीत गया है. महिला ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करने के बाद महिला के हक में फैसला भी हो गया चुका है लेकिन अब तक विभाग ने उसे लागू नहीं किया है.