हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रावी नदी को बना दिया डंपिंग साइट, खुद सरकारी विभाग ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां - चंबा में डंपिंग साइट

जिला चंबा में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ने का काम खुद उन्हीं के विभाग कर रहे हैं. भरमौर के पास सड़क पर हुए भूस्खलन को हटाने के लिए विभाग द्वारा तैनात जेसीबी मशीन ने मलबे को सीधा रावी नदी में फेंक दिया.

जेसीबी मशीन

By

Published : Aug 26, 2019, 8:26 AM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सरकारी विभाग अपने ही नियमों को तार-तार कर रहे हैं. बता दें कि चंबा-होली मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से गिरे मलबे को जेसीबी मशीन सीधा रावी नदी की ओर धकेल रही है. हालात यह है कि रावी नदी को डंपिंग साइट बना कर रख दिया गया है.

मामला जिले के चंबा-होली मुख्य मार्ग से जुड़ा है. जहां गरोला के पास पहाड़ी के ऊपर से गिरी चट्टानों और मलबे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रशासन को कुछ वक्त के लिए बंद पड़ी. इस दौरान विभाग की ओर से एक जेसीबी मशीन को मौके पर सड़क बहाली के लिए भेजा गया. इस दौरान जेसीबी मशीन ने सड़क पर गिरे मलबे और पत्थरों को सीधा रावी नदी की ओर धकेल दिया. आम आदमी के लिए पर्यावरण की दुहाई देकर कार्रवाई का रौब दिखाने वाला प्रशासन भी ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है.

वीडियो

वहीं, दूसरी ओर सरकारी विभागों को इन्हें तोड़ने का लाइसेंस ले रखा है. बहरहाल पर्यावरण संरक्षण और रावी के वजूद के लिए यह जरूरी है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से मलबे के लिए जल्द से जल्द कोई डंपिंग साइट बनाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details