हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में मॉनसून से पहले ही रावी नदी उफान पर, DC ने जारी की ये चेतावनी - रावी नदी में उफान

चंबा में प्री मॉनसून की पहली बारिश में रावी नदी उफान पर आ गई. वहीं, मॉनसून को लेकर डीसी ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए. नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों को एहतिहात बरतने को कहा गया हैं.

Ravi river in spate in first monsoon rains
रावी नदी आई उफान पर

By

Published : Jun 26, 2020, 9:48 PM IST

चंबा :जिले में प्री मॉनसून ने अभी दस्तक दी है, लेकिन नदी-नाले उफान पर आना शुरू हो गए हैं. प्रमुख नदी रावी पहली बारिश में ही उफान पर आ गई. पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है.

वहीं, बारिश को लेकर सभी विभागों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. इस दौरान अधिकारी लोगों को एहतियात बरतने की सलाल दे रहे हैं. मॉनसून पूरी तरह से दस्तक दे इसके पहले डीसी ने सभी विभाग प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी कर तैयारियां करने को कहा है.

डीसी ने दिए निर्देश

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि प्री मॉनसून से पहले हमने सभी विभागों के अधिकारीयों के साथ बातचीत की. उन्हें एहतियात बरतने के के निर्देश दिए गए हैं. बारिश के मौसम में जिले में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होती है. जिससे नदी नाले उफान पर रहते हैं. कई बार बाढ़ की स्थिति भी बनती है. नदी-नालों के पास जो लोग रहते हैं. उन्हें खास तौर पर ध्यान रखने की बात कही गई है.

बारिश के कारण मार्ग होते हैं बाधित

तेज बारिश के कारण कई बार मार्ग बाधित होने से लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पुलियाओं पर पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों को रोड पार करने में परेशानी होती है. डीसी ने सभी जिले के लोगों से मॉनसून के दौरान एहतियात बरतकर सफर करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस: चंबा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details