चंबा: कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. किसी भी व्यक्ति को बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं को पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है.
चंबा जिला के तीसा में 60 से अधिक सरकारी राशन की दुकानों में राशन भेज दिया गया है. प्रशासन लगातार लोगों को घर-द्वार पर लोगों को राशन पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. राशन समेत जरूरी सामान खरीदने के लिए चंबा में 3 घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि कहीं भी राशन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. लोग घरों से बाहर न निकलें और एहतियात बरतें.