हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा जिले में मुफ्त में मिलेगा राशन मई और जून महीने का राशन, इन परिवारों को मिलेगा लाभ

चंबा जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उचित कदम उठाने का फैसला किया है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने प्रदेश के अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है.

ration depot in chamba
चंबा जिले में मुफ्त में मिलेगा राशन

By

Published : May 12, 2021, 4:30 PM IST

चंबा: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एक पहल की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चंबा जिले के उन सभी अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को मई और जून महीने का राशन मुफ्त में दिया जाएगा. मई और जून महीने के लिए 15960 क्विंटल गेहूं और 11260 क्विंटल चावल को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने चंबा को उपलब्ध करवा दिया है.

इसको लेकर जिला प्रशासन ने खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उनको संबंधित राशन कार्ड धारकों को मुहैया करवाई जाए. उन्होंने बताया है कि और जून माह के लिए 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल प्रति की दर से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इस महामारी के दौर में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां परिवहन व्यवस्था बंद है तो वहीं दूसरी ओर लोगों से भी यही अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

इन परिवारों को मिलेगा लाभ

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चंबा जिला के अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. जिले के सभी बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है. उसको लेकर हिमाचल प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन की खेप चंबा जिले के लिए भेज दी है ताकि संबंधित राशन कार्ड धारकों को इसकी सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री के हमीरपुर दौरे पर कांग्रेस हुई हमलावर, PCC उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने उठाए सवाल

क्या कहते हैं चंबा के डीसी दुनी चंद राणा?

वहीं, दूसरी ओर चंबा के डीसी दुनी चंद राणा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से चंबा जिला के बीपीएल और अंत्योदय परिवारों के लिए 2 महीनों के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाने के लिए खेप भेजी गई है इस को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि जल्दी से जल्दी संबंधित राशन कार्ड धारकों को यह राशन उपलब्ध करवाया जाए ताकि इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

चंबा में बायोमेट्रिक मशीन से मिलेगा राशन

जिले की उचित मूल्यों की दुकानों में अब बायोमेट्रिक व्यवस्था के तहत राशन दिया जाएगा. इस संदर्भ में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चंबा की ओर से सभी डिपो संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेशों में विभाग ने स्पष्ट कहा है कि बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम राशन देना कोरोना महामारी की परिस्थिति में काफी सुरक्षित है क्योंकि, इस प्रक्रिया के दौरान जहां पहले उपभोक्ताओं की उंगली को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, बायोमेट्रिक मशीन को भी बार-बार स्कैन किया जा सकता है.

विभाग ने दुकानदारों को जहां पॉस मशीन से राशन उपभोक्ताओं को वितरित करने के आदेश दिए हैं तो वहीं, दूसरी ओर बिना मास्क आने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन न देने को भी कहा है. इसके अलावा डिपुओं के बाहर दो गज दूरी के नियम की अनुपालना करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक अरविंद शर्मा का कहना है कि उचित मूल्यों की दुकानों में बायो मशीनों के माध्यम से राशन देने के आदेश जारी किए है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क आने वाले उपभोक्ताओं को राशन न दिया जाए.

बनीखेत में राशन डिपो एक दिन के लिए बंद

बनीखेत स्थित सहकारी डिपो को मंगलवार को शारीरिक दूरी का पालन न होने पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने एक दिन के लिए सील कर दिया है. एसडीएम ने डिपो संचालक को डिपो के दोबारा खुलने पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं. डिपो में ढलोग व पुखरी पंचायत के कंडा गांव के उपभोक्ता राशन लेने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों ने मास्क तो पहन रखे थे लेकिन डिपो के बाहर भीड़ जुटी हुई थी. डिपो के अंदर व बाहर काफी भीड़ थी.

इस दौरान एसडीएम बनीखेत बाजार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने डिपो पर काफी भीड़ पाई. इस पर एसडीएम ने डिपो संचालक व लोगों को फटकार लगाई. साथ ही डिपो को एक दिन के लिए सील कर दिया. इस दौरान उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और वहां से चले गए. एसडीएम जगन ठाकुर ने डिपो संचालक को सख्त हिदायत दी है कि कोरोना नियमों का पालन कर राशन दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को राशन की किल्लत न हो इसके लिए डिपो से राशन उपलब्ध करवाना भी जरूरी है लेकिन लोगों को भी डिपो व बाजार में आने पर नियमों का पालन करना चाहिए.

कम लोगों को बुलाएं राशन लेने

एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग का पालना न करने से लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. लोगों के जीवन की रक्षा शासन व प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए लोगों को नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने डिपो संचालक को आदेश दिए हैं कि डिपो के अधीन जिन पंचायतों के उपभोक्ता आते हैं उन्हें डिपो पर पंचायतों के वार्ड बार राशन उपलब्ध करवाया जाए. ताकि कम लोगों के आने से शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू: राजधानी शिमला में सख्ती, ड्रोन से रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details