चंबा: जिला चंबा में कोविड-19 वायरस संक्रमण के खतरे के चलते भेड़ पालकों की दिक्कतों के समाधान को लेकर पशु पालन विभाग ने कार्य योजना के तहत राहत पहुंचाने का काम किया है. विभाग के उपनिदेशक डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि भेड़ पालकों को अपने रेवड़ के साथ चलते हुए लॉकडाउन की वजह से खाने पीने का जरूरी सामान खरीदने में कई दिक्कतें आ रहीं थी. इस समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग ने इसके लिए पुख्ता योजना बनाई और इसे अमली जामा भी पहनाया.
समस्या के मद्देनजर जिला के पशु चिकित्सा अधिकारियों ने अपने स्तर पर अब तक 50 राशन किटें इन जरूरतमंद भेड़पालकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई. इसके अलावा राशन किटें स्थानीय प्रशासन द्वारा भी उपलब्ध करवाई गई हैं.
जिला चंबा के थुलेल, खरगट, लाहडू, ब्रंगाल, कोटी, दुनाली, लूना व लाके वाली माता में आठ टक्रांजिट कैंपों के अलावा इस बार पशु पालन विभाग ने मोबाइल टीम के द्वारा भी भेड़ पालकों की मदद के लिए जगह-जगह पर भेड़-बकरियों की दवाइयां, टीकाकरण एवं निशुल्क राशन किटों का आवंटन किया जा रहा है.