चंबा: जिला चंबा में बीजेपी ने नागरिक संशोधन अधिनयम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए चंबा-कांगड़ा सांसद किशन कपूर की अगुवाई में एक रैली का आयोजन किया. वहीं, रैली के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया और एक एंबुलेंस आधे-घंटे तक जाम में फंसी रही.
जानकारी के अनुसार रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों की भीड़ के कारण एंबुलेंस रास्ते में फंस गई. करीब आंधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को रास्ता दिया गया.