हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा बस अड्डे की कैंटीन में फिर शुरू हुई राजीव थाली, ₹25 में मिलेगा भरपेट खाना

नया बस अड्डा चंबा में एक बार फिर से लोगों को 25 रुपये में भरपेट खाना मिलने से राहत मिली है. राजीव थाली बंद होने से बस चालकों समेत आम लोगों को महंगे रेट पर खाना मिल रहा था. ईटीवी भारत ने इस समस्या को उठाया था.

Chamba bus stand canteen
चंबा बस अड्डे की कैंटीन में फिर शुरू हुई राजीव थाली.

By

Published : Mar 2, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:57 PM IST

चंबा: नया बस अड्डा चंबा में एक बार फिर से लोगों को 25 रुपये में भरपेट खाना मिलने से राहत मिली है. पिछले कई महीनों से चम्बा के नए बस अड्डे की कैंटीन में मात्र 25 रुपये में मिलने वाली राजीव थाली बंद हो चुकी थी.

राजीव थाली बंद होने से बस चालकों समेत आम लोगों को महंगे रेट पर खाना मिल रहा था. ईटीवी भारत ने इस समस्या को उठाया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए एक बार फिर राजीव थाली शुरु कर दी गई है. अब नए बस अड्डे पर फिर से 25 में बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित आम लोग भरपेट खाना खा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने बताया चंबा बस अड्डे पर पिछले कई महीनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं मिलता था. यहां तक कि गरीबों को 25 रूपये में मिलने वाली राजीव थाली भी बंद हो चुकी थी, लेकिन अब एक बार फिर से यहां पर प्रशासन ने इस कैंटीन को खुलवाकर राजीव थाली को दोबारा शुरू करवाया है. अब उन्हें 25 रुपये में स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना भरपेट मिल रहा है.

वहीं, दूसरी और चंबा के आरएम सुभाष कुमार का कहना है कि राजीव थाली कोर्ट के स्टे के चलते बंद हो चुकी थी, लेकिन एक बार फिर इसे शुरू किया जा चुका है. इससे गरीब लोगों सहित चालक-परिचालकों को सस्ते में खाना खाने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए मौसम का ब्यौरा

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details