चंबा: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 16 और 17 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी. इसके चलते चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है.
बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड में भी काफी इजाफा हुआ हैं. इसके साथ ही चंबा के डलहौजी, सलोनी और भरमौर जैसे इलाकों में तापमान पहले ही 4 से 5 डिग्री चल रहा था, लेकिन बर्फबारी के बाद पारा एक बार फिर लुढ़क गया है.