हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डंगे के निर्माण में गुणवत्ता का नहीं रखा ख्याल, विभाग ने दिए तुड़वाने के आदेश - retaining wall

जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे डंगे के कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता करना मंहगा पड़ गया. अधिकारी के औचक निरीक्षण में डंगे की गुणवता सही न पाने पर इसे तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं.

chamba
chamba

By

Published : Jul 22, 2020, 10:59 PM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे डंगे के कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता करना मंहगा पड़ गया. अधिकारी के औचक निरीक्षण में डंगे की गुणवता सही न पाने पर इसे तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह डंगा पांगी घाटी के सेचू-चस्क मार्ग पर लगाया जा रहा था. बहरहाल लोक निर्माण विभाग की इस कारवाई से ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार चस्क नाले के साथ होकर गुजरने वाले सेचू-चस्क मार्ग पर लोनिवि ने सड़क किनारे बीस मीटर डंगा लगवाने का कार्य ठेकेदार को आवंटित किया गया है. लोक निर्माण विभाग के पास ठेकेदार द्धारा कार्य की गुणवत्ता से समझौता करने की शिकायत पहुंची थी।

जिसकी सत्यता की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मार्ग पर डंगा निर्माण के कार्य का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ मिली शिकायतों को सही पाया.

लिहाजा, अधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों को गुणवत्ताहीन कार्य तुड़वाने के निर्देश दिए. जिस पर विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर पहुंचकर डंगे को गिरवा दिया है.

साथ ही विभाग ने ठेकेदार को दो टूक कहा है कि अब उसे अपने खर्चे पर डंगे का निर्माण करना होगा और गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा. अगर दोबारा कार्य की गुणवता सही नही पाई जाती है, तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट तक किया जा सकता है.

लोक निर्माण विभाग के पांगी मंडल के कार्यवाहक अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान सेचू-चस्क मार्ग पर डंगा निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल न रखने का मामला सामने आया है. सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने इस 20 मीटर डंगे को गिरवा दिया है.

पढ़ें:कुल्लू में युवक ने राष्ट्रपति से मांगा मृत्यु दान, जातिगत आरक्षण से दुखी होकर की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details