चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोक निर्माण विभाग के तहत चल रहे डंगे के कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता करना मंहगा पड़ गया. अधिकारी के औचक निरीक्षण में डंगे की गुणवता सही न पाने पर इसे तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह डंगा पांगी घाटी के सेचू-चस्क मार्ग पर लगाया जा रहा था. बहरहाल लोक निर्माण विभाग की इस कारवाई से ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार चस्क नाले के साथ होकर गुजरने वाले सेचू-चस्क मार्ग पर लोनिवि ने सड़क किनारे बीस मीटर डंगा लगवाने का कार्य ठेकेदार को आवंटित किया गया है. लोक निर्माण विभाग के पास ठेकेदार द्धारा कार्य की गुणवत्ता से समझौता करने की शिकायत पहुंची थी।
जिसकी सत्यता की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मार्ग पर डंगा निर्माण के कार्य का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ मिली शिकायतों को सही पाया.