हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

14,500 फीट की उंचाई पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, साच पास की बहाली में जुटा लोक निर्माण विभाग - पांगी वाया साच पास मार्ग

रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने साच पास का दौरा कर वहां लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विकट परिस्थितियों में सड़क बहाली के कार्य में जुटे लोक निर्माण विभाग की भी सराहना की है.

sach pass road in chamba
sach pass road in chamba

By

Published : Jun 7, 2020, 9:59 PM IST

चंबाः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग अगले तीन-चार दिनों में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई वाले साच पास को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग युद्वस्तर पर कार्य रहा है.

हालांकि बीते दिनों मौसम खराब होने के चलते साच पास पर बर्फबारी भी हुई है. लिहाजा मार्ग बहाली की राह में खलनायक बन रहे मौसम को भी लोक निर्माण विभाग मात देते हुए दस जून तक साच पास को वाहनों के लिए खोलने की तैयारी में है.

साच पास मार्ग की तस्वीर

वहीं, रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने भी साच पास का दौरा कर कार्य का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने विकट परिस्थितियों में सड़क बहाली के कार्य में जुटे लोक निर्माण विभाग की भी सराहना की है.

वीडियो.

बर्फबारी के बाद शेष दुनिया से कट जाता है इलाका

बता दें कि पांगी घाटी के लिए साच पास के अलावा वाया जम्मू-कश्मीर या फिर हेलीकॉप्टर ही आने-जाने का साधन है. सर्दियों में पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद पूरा इलाका करीब छह महीने के लिए शेष दुनिया से पूरी तरह से कट जाता है.

गर्मियों की दस्तक के बाद किया जाता है साच पास मार्ग बहाल

वहीं, 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर भी भारी हिमपात होता है. गर्मियों की दस्तक के बाद ही चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने में कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से शुरू कर दिया जाता है. इस बार भी समय रहते घाटी की लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने मशीनरी लगाकर सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्वस्तर पर शुरू किया है, लेकिन बीते दिनों रोजाना साच पास पर पांच से छह इंच बर्फबारी हुई है.

खराब मौसम काम में पैदा कर रहा अड़चन

इस स्थिति में विभाग के समक्ष खराब मौसम सड़क बहाली में परेशानी पैदा कर रहा है. इस बीच हाल ही में लोक निर्माण विभाग के पांगी मंडल के कार्यवाहक अधिशाषी अभियंताजीत सिंह ठाकुर ने साच पास का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

बड़ी बात है कि रोहतांग पास के मुकाबले साच पास की अधिक उंचाई है और वहां पर सड़क बहाली का कार्य बीआरओ के कंधों पर रहता है. लिहाजा लोक निर्माण विभाग सीमित संसाधनों और बडी मशीनरी के बिना भी साच पास को बहाल करने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: प्रदेश में 683 क्वारंटाइन सेंटर, 32,361 बिस्तरों सहित उत्तम सुविधाएं

अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने साच पास का दौरा कर कार्य का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि विस उपाध्यक्ष ने विभाग के कार्य पर संतोष जाहिर किया है.

जल्द होगा मार्ग बहाल

जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि तीन-चार दिनों में चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग रिकॉर्ड समय में साच पास को बहाल कर देगा. बता दें कि मौजूदा समय में पांगी घाटी के लोगों को सैकड़ों किलोमीटर लंबा सफर तय कर जम्मू कश्मीर या फिर वाया रोहतांग होकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, साच पास पांगी घाटी के लोगों के लिए जिला मुख्यालय चंबा तक पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता है.

ये भी पढ़ें-ऑडिट और घोटालों से बचने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया कर्फ्यू: हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details