चंबाः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग अगले तीन-चार दिनों में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई वाले साच पास को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग युद्वस्तर पर कार्य रहा है.
हालांकि बीते दिनों मौसम खराब होने के चलते साच पास पर बर्फबारी भी हुई है. लिहाजा मार्ग बहाली की राह में खलनायक बन रहे मौसम को भी लोक निर्माण विभाग मात देते हुए दस जून तक साच पास को वाहनों के लिए खोलने की तैयारी में है.
वहीं, रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने भी साच पास का दौरा कर कार्य का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने विकट परिस्थितियों में सड़क बहाली के कार्य में जुटे लोक निर्माण विभाग की भी सराहना की है.
बर्फबारी के बाद शेष दुनिया से कट जाता है इलाका
बता दें कि पांगी घाटी के लिए साच पास के अलावा वाया जम्मू-कश्मीर या फिर हेलीकॉप्टर ही आने-जाने का साधन है. सर्दियों में पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के बाद पूरा इलाका करीब छह महीने के लिए शेष दुनिया से पूरी तरह से कट जाता है.
गर्मियों की दस्तक के बाद किया जाता है साच पास मार्ग बहाल
वहीं, 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर भी भारी हिमपात होता है. गर्मियों की दस्तक के बाद ही चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने में कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से शुरू कर दिया जाता है. इस बार भी समय रहते घाटी की लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने मशीनरी लगाकर सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्वस्तर पर शुरू किया है, लेकिन बीते दिनों रोजाना साच पास पर पांच से छह इंच बर्फबारी हुई है.