हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार पर लगाई 76 लाख रुपये की पेनल्टी, ये है पूरा मामला

काम में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग ने एक ठेकेदार पर 78 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है. चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी कार्य को अधूरा छोड़ा गया, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 19, 2021, 8:33 AM IST

चम्बा: जिला चंबा में लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार पर 76 लाख रुपये की पेनल्टी लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है. सिल्लाघ्राट स्नोथा मार्ग पर ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य पूरा न करने पर लोक निर्माण विभाग ने ये कदम उठाया है.

सिल्लाघ्राट स्नोथा मार्ग पर ठेकेदार को कार्य सौंपा गया था, लेकिन तय समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका. कई बार ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी कार्य को अधूरा छोड़ा गया, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी है. इससे पहले भी ठेकेदार पर 27 लाख रुपये की रिकवरी लगाई गई थी, लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार ने कार्य को अंजाम देना मुनासिब नहीं समझा. अब ठेकेदार पर रिकवरी मिलाकर कुल 76 लाख रुपये का पेनल्टी लगा है.

वीडियो

विभाग ने इसके अप्रुवल के लिए चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा है. उसके बाद ठेकेदार का टेंडर भी रद्द किया जाएगा और यह टेंडर किसी और ठेकेदार को दिया जाएगा. जीत सिंह ने कहा है कि अगर अन्य ठेकेदार भी इस तरह लापरवाही बरतते हैं, तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:HPU ने जारी की UPSC कोचिंग प्रोग्राम के अभ्यर्थियों की सूची, 24 जून तक जमा करानी होगी फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details