चंबा:जिला चंबा मनोहर हत्याकांड दिन प्रतिदिन सुर्खियां बनता जा रहा है. जिसके चलते तमाम सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठन इस निर्मम हत्याकांड से भड़क गए हैं और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि आज जिला मुख्यालय में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू जागरण मंच और राजनीतिक तौर पर भाजपा के पूर्व विधायक पवन नैयर, वर्तमान विधायक सहित कई नेताओं ने रैली में शामिल हुए. आक्रोश रैली चौगान नंबर 2 से शुरू हुई और बाजार में नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंची.
आरोपियों के लिए की फांसी की सजा की मांग: आक्रोश रैली के बाद कई संगठनों ने डीसी कार्यालय में जाकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मनोहर हत्याकांड से लोगों में गुस्सा है, उसे लेकर सरकार को इसकी और ध्यान देना चाहिए. बता दें कि 6 जून को 2023 लापता हुए मनोहर का शव 9 जून 2023 को 8 टुकड़ों में बरामद हुआ था. जिसके बाद लगातार जिला चंबा से लेकर शिमला तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.