चंबा: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं, चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत जुवांस बूथ पर वोटर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
चंबा के जुवांस बूथ पर वोटर्स का हंगामा, मतदान बंद करने की मांग
चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत जुवांस बूथ पर वोटर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने बीएलओ और निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
जानकारी के मुताबिक जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जुवांस बूथ पर लोगों ने जमकर हंगामा बरपाया. दरअसल लोग बूथ बदलने को लेकर नाराज थे. उनका कहना है कि उनके बूथ को बदल कर तीन किलोमीटर पहाड़ी पर कर दिया गया, जहां जाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों ने बीएलओ और निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
लोगों का कहना है कि उन्हें बिना बोले उनका बूथ बदल दिया गया, जबकि हर बार पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर बार वे जुवांस बूथ पर अपना वोट देते आए हैं. ऐसे में मतदान बंद होना चाहिए.