हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा की सड़कों पर दौड़ेंगी निजी और निगम की बसें, सौ प्रतिशत सवारियां बिठाने की मिली अनुमति - HRTC bus service

प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद सशर्त नियमों के साथ चंबा में भी निजी व निगम की बसों में अब सौ प्रतिशत सवारियां बैठ सकेंगी. इस दौरान सफर करने वालों को मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य है.

HRTC chamba
chamba

By

Published : Jul 4, 2020, 7:10 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के चलते प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बसों में सौ प्रतिशत सवारियां बिठाने की अनुमति दे दी है. जानकारी देते हुए चंबा के क्षेत्र के परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि शनिवार से चंबा जिला में बसों में पूरी क्षमता के साथ सवारियां सफर कर पाएंगी, लेकिन उन्हें पूरी एहतियात के साथ सफर करना होगा.

ओंकार सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना होगा और इसके साथ-साथ हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल ना रखते हुए कोई सवारी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

वीडियो.

जाहिर सी बात है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है, ऐसे में इस अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

यही कारण है कि इन प्रयासों के चलते अब हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम और निजी बसों में सवारियों की संख्या बढ़ाने की सरकार ने बात कही है और अधिसूचना भी जारी की है.

पढ़ें:टूरिज्म सेक्टर खोलने पर बिफरा व्यापार मंडल, सरकार से फैसला वापिस लेने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details