चंबा: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है. इस योजना के तहत सैकड़ों लोगों को अपने पक्के मकान बनाने में आसानी हुई. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 30 हजार रुपए दिए जाते हैं जिसका गांव के लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं.
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेरी पंचायत के टिकरी गांव के अहिया खान का सपना भी प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ. इस योजना के तहत अहिया खान को 1 लाख 30 हजार रुपए मिले, जिसमें उन्होंने तीन कमरों वाला एक पक्का मकान बनाया. इससे आज इनका परिवार काफी खुश है. भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई बार कच्चे मकान में परिवार को भारी परेशानी होती थी. बारिश का पानी अंदर आ जाता था, जिससे बच्चों की किताबें और कपड़े भीग जाते थे, लेकिन अब पक्का मकान बनने के बाद उक्त परिवार खुशी के साथ अपने दिन बिता रहा है.