हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में इस संस्था ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, फेस मास्क किए वितरित - किलाड़ के सिविल अस्पताल

पांगी घाटी के कोरोना योद्धाओं को प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने सम्मानित किया है. साथ ही कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहे योद्धाओं को आभार पत्र भी दिए. संस्था के सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर संकट की घड़ी में दी जा रही सेवाओं पर आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित भी किया.

Corona warriors
फोटो.

By

Published : Jul 8, 2020, 5:58 PM IST

चंबा:जिला चंबा की अति दुर्गम पांगी घाटी के कोरोना योद्धाओं को प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने सम्मानित किया है. साथ ही कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग लड़ रहे योद्धाओं को आभार पत्र भी दिए. इसके अलावा संस्था ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और फेस मास्क भी वितरित किए.

जानकारी के अनुसार प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों ने उपमंडल मुख्यालय पांगी स्थित किलाड़ के सिविल अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना. साथ ही उन्हें मौके पर फेस मास्क भी वितरित किए. संस्था के सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर संकट की घड़ी में दी जा रही सेवाओं पर आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित भी किया.

वीडियो.

वहीं स्टाफ के सदस्यों को संस्था की ओर से मास्क भी भेंट किए. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किलाड़ व आसपास के क्षेत्रों में संस्था ने अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना माहामारी से बचाव हेतू जारी की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने का आहवाहन भी किया. संस्था ने स्थानीय बाजार में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गोले भी लगाए.

सिविल अस्पताल किलाड़ के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमित ने कहा कि संस्था की ओर से लोगों को कोरोना माहामारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में संस्था ने अस्पताल का विजिट किया और स्टाफ के सदस्यों को आभार पत्र दिए है. साथ ही सामाजिक दूरी की पालना करवाने के लिए यहां गोले भी लगाए है. उन्होंने महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए संस्था की सराहना की.

ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले उद्योग मंत्री: अवैध खनन को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट जल्द बनकर होंगे तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details