चंबा: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ग्राम पंचायत बकाण के कलवारा गांव के एक मृतक के परिवार के लिए वरदान सिद्ध हुई है. इस योजना के तहत मृतक के परिवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा राख से दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा राख के शाखा प्रबंधक पंकज गुरुंग और सह प्रबंधक पंकज परीक ने गुरुवार को मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये का चेक भेंट किया. दरअसल छह महीने पहले ग्राम पंचायत बकाण के गांव कलवारा के एक अति निर्धन परिवार से संबंधित व्यक्ति मान सिंह पुत्र टीटू राम की एक दुर्घटना में मौत हो गई.
बैंक प्रबंधन के सही दिशा-निर्देशों व जागरूकता शिविरों से मिली जानकारी पर मान सिंह ने अपनी मौत से पहले हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा राख से प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत 12 रुपये प्रतिवर्ष की किश्त से बीमा करवा रखा था. मान सिंह की दुर्घटना में मौत के बाद बैंक प्रबंधन ने उनकी तमाम कागजी औपचारिकताएं पूरी करवा कर केस हेड ऑफिस भेज दिया था.
बैंक प्रबंधन के मुताबिक इस पूरे घटना में समाजसेवी पवन कुमार की सराहनीय भूमिका रही है. उन्होंने सभी प्रकार के दस्तावेज, पुलिस प्राथमिकी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एसएफआरएल रिपोर्ट के अलावा रेवेन्यू रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने में बैंक प्रबंधन की पूरी सहायता की है. मृतक के आश्रित ललित कुमार ने क्लेम राशि दिलवाकर मदद करने के लिए बैंक प्रबंधन सहित पवन कुमार का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:सूखने की कगार पर आस्था की प्रतीक डल झील, हर साल हो रहा रिसाव चिंताजनक