चंबा: चुराह की तीन पंचायतों को जोड़ने वाला मार्ग कल्हेल से बंजली तक खस्ताहाल है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती हैं, लेकिन सड़क की हालत देख गाड़ी चालक आधे रास्ते से ही वापस लौट जाते हैं.
कई बार तो सफर करते समय गाड़ियों के पार्ट टूट जाते हैं, जिससे लोगों का काफी नुकसान होता है. पिछले करीब 6 सालों से ये मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही सरकार इसकी ओर ध्यान दे रही है. कई बार पंचायत के लोगों ने सरकार से मार्ग को ठीक करने की मांग की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते रोजाना लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां सफर करने के लिए मजबूर हैं.