चंबा:भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के तीन लाख 20 हजार मामले सामने आए हैं. संक्रमण के मामलों में भारत रूस, ब्राजील और अमरीका के बाद चौथे नंबर पर आ गया है. महामारी के शुरू होने से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरा रही थी. ऐसे में देश एक और सख्त लॉकडाउन नहीं झेल सकता, जिससे कारोबार ठप पड़ जाएंगे और लोगों की नौकरियां चली जाएंगी. ऐसे में भारत को संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
कोरोना कहर से बचाव को लेकर हर एक इंसान अपने स्तर पर एहतियात बरतने की कोशिश कर रहा है. चाहे फिर वह आम आदमी हो या फिर कोरोना वॉरियर. कोरोना से बचने के लिए चंबा जिला के पुलिस थानों और चौकियों में पॉलीथिन के सीट कवर लगेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण से अब जिला के पुलिस और थानों में ड्यूटी देने वाले पुलिस जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग की ओर से कदम उठाया गया है.