हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भरे रावी और खज्जियार झील से पानी के सैंपल - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम चंबा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पर्यटक स्थल खज्जियार की झील और रावी नदी के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल भरे हैं. सैंपल को जांच के लिए विभाग की धर्मशाला स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भरे रावी और खज्जियार झील से पानी के सैंपल
Pollution control board filled water samples from Ravi and Khajjiar lake

By

Published : Jan 8, 2021, 12:09 PM IST

चंबा: जिला के खज्जियार की झील और रावी नदी के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल भरे गए हैं. लॉकडाउन के दौरान भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने झील के पानी के सैंपल भरे थे. इस दौरान झील का पानी स्वच्छ पाया गया था. पानी वन्य प्राणियों के पीने लायक था, जबकि लॉकडाउन से पहले झील के पानी में गंदगी पाई गई थी. अब एक बार फिर से यहां से सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वन्य प्राणी विभाग को नोटिस भी जारी किया था. झील के पानी को स्वच्छ और गंदगी रहित बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन निर्देशों के अनुसार वन्य प्राणी विभाग ने झील के चारों तरफ गंदगी को पानी में मिलने से रोकने की उचित व्यवस्थाएं भी की. इसके चलते झील का पानी शुद्ध पाया गया.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम ने लिया सैंपल

इसके अलावा लॉकडाउन में खज्जियार में पर्यटक भी नहीं पहुंचे, इससे भी झील का पानी गंदा नहीं हुआ. अब खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इसके चलते झील के पानी की शुद्धता जांचने के लिए दोबारा से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने झील के पानी का सैंपल भरा है. इसे जांच के लिए धर्मशाला भेजा गया है. आगामी 15 दिनों के भीतर पानी के सैंपलों की रिपोर्ट चंबा पहुंच सकती है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि खज्जियार की झील और रावी नदी के पानी के सैंपल जांच के लिए भरे गए हैं. सैंपलों को जांच के लिए धर्मशाला भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details